जगदलपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत पनारापारा स्थिति एक किराना दुकान से 15 एवं 16 जून की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों ने 95 हजार रुपए की चोरी कर वहां से फरार हो गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को बचेली से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 50 हजार रुपये नगदी व बिना नंबर की मोटर सायकिल को बरामद किया।

कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल सिंह नागे ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जिसमें दो संदेहियो की पहचान कर दंतेवाड़ा जिले के बचेली से घेराबंदी कर कृष्णा शेट्टी एवं अभिषेक शेट्टी निवासी धरमपुरा महावीर नगर जगदलपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया गया और बताया कि इसमें उसका एक साथी भी था, फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर सायकल और चोरी में प्रयुक्त डाई रॉड बरामद किया।