नारायपणुर
अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम होयगेर के सैकड़ों ग्रामीण अबूझमाड़ में स्कूल व बालक आश्रम में शिक्षकों कि मांग को लेकर वे अपने बच्चो के साथ बढ़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए पैदल 20 किलोमीटर का सफरकर ओरछा मार्ग के ग्राम बटुम के पास पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को ग्राम होयगेर में स्कूल आश्रम और प्रत्येक स्कूल में दो शिक्षकों की पदस्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम होयगेर में 30 से अधिक बच्चे है, बच्चे घरों में रहकर गाय – बैल चराने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि आसपास स्कूल व आश्रम संचालित नहीं है। वहीं अधिक दूरी पर स्कूल व आश्रम होने के कारण बच्चों को माता-पिता दूसरे स्कूल नहीं भेज पाते है। उन्होने बताया कि अबूझमाड़ में संचालित कई स्कूल है, जहां शिक्षक केवल माह में एक बार आते हैं, जिससे बच्चों को जो शिक्षा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाता है।