सिंगरौली
जिले के नवागत एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने आज सुबह 10:30 बजे एसपी ऑफिस पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। श्री वर्मा वर्ष 2002 के पुलिस ऑफिसर हैं जो प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, देवास, हरसूद, शहडोल, उज्जैन एवं रीवा कई जिलों में अपनी सेवाएं दी है।
वर्ष 2013 में डीएसपी से एडिशनल एसपी पद पर पदोन्नत होते हुए सिंगरौली जिले में एडिशनल एसपी का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान एसपी वीरेंद्र सिंह के साथ जिले के अलग-अलग अनुभागों के सीएसपी एसडीओपी एवं अलग-अलग थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।