एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि वे ऐसे इंसान से शादी करेंगी, जो उनकी मां यानी अमृता सिंह  के साथ शिफ्ट होने को तैयार होगा। सारा एक इंटरव्यू में मां के साथ अपने संबंधों पर चर्चा कर रही थीं। सारा ने कहा, "मेरी मां मेरे लिए सबकुछ है।" वे आगे कहती हैं, मेरी औकात नहीं है मां से दूर भागने की। कहीं भी भाग जाओ, वहीं जाना है रोज। इसके आगे सारा ने कहा कि वे ऐसे आदमी से शादी करेंगी कि जो उनकी मां उनकी मां के साथ रहने को तैयार हो। उन्होंने कहा था, "मैं कभी अपनी मां को नहीं छोडूंगी। सारा ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वे किसी भी इंटरव्यू में अपने आउटफिट से मैचिंग वाली चूड़ियों के बगैर नहीं आ सकतीं और इसमें उनकी मदद मां अमृता करती हैं। सारा कहती हैं, "मेरी मां लिबरल वुमन है। वह रोजमर्रा की जिंदगी में मेरी तीसरी आंख है। हर वजह के पीछे वही है। इसलिए मैं उन्हें छोड़कर कभी नहीं भागूंगी। सारा ने बातचीत में आगे कहा था, "आज की तारीख में सिंगल मां के साथ रहना पहले की तुलना में आपको थोड़ा मुश्किल बना देता है। आप लंबे समय तक लाला लैंड में नहीं रहते। आपको दुनिया देखनी होती है कि वह क्या है? सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं। अमृता ने 1991 में 12 साल छोटे सैफ से शादी की थी, जो लगभग 13 साल चली थी। जब सैफ और अमृता का तलाक हुआ, तब सारा महज 9 साल की थीं और उनके भाई इब्राहिम अली खान 3 साल के। सारा का जन्म 1995 में, इब्राहिम का जन्म 2001 में और सैफ-अमृता का तलाक 2004 में हुआ था। सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें लक्ष्मण उतेकर की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में विक्की कौशल के साथ देखा जाएगा, जिसके नाम का फिलहाल एलान नहीं हुआ है। इसके अलावा वे विक्रांत मैसी के साथ 'गैसलाइट' में भी नजर आएंगी।