भोपाल

मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक 3 इंच बारिश होना चाहिए और यह कोटा पूरा हो चुका है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस बार बारिश के इलाके बदले हुए हैं। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग झुलस गए। इंदौर में रात करीब 7 बजे तेज बारिश ।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अगले 4-5 घंटे में बैतूल, बालाघाट, सिवनी व छिंदवाड़ा में भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में तेज हवा के साथ बादल छाए हुए हैं। यहां भी बारिश की संभावना है।