डिंडोरी
कल एक जुलाई को सुबह 7 बजे शुरू होगामतदान । दलों को मतदान केंद्र रवाना करने की प्रक्रिया आज गुरूवार को सुबह से ही शुरू हो गई है। डिंडौरी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान कल एक जुलाई को सुबह सात बजे शुरू होगा। बुधवार को दोपहर तीन बजे से चुनाव प्रचार दूसरे चरण का थम गया। प्रत्याशी अब घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। बताया गया कि आज गुरूवार को दोपहर दो बजे तक सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल पहुंच जाएंगे। इसकी रिपोर्ट सेक्टर अधिकारियों को देनी होगी। गौरतलब है कि जिले के जनपद पंचायत डिंडौरी और अमरपुर में पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होना है। कलेक्टर रत्नाकर झा द्वारा बुधवार को दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का हाल देखा गया है। इस दौरान स्कूलों में अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गई है।
डिंडौरी जनपद के लिए मतदान दलों को उत्कृष्ट स्कूल डिंडौरी परिसर से सामग्री वितरण कर जहां रवाना किया जाएगा, वहीं अमरपुर जनपद के लिए अमरपुर उत्कृष्ट स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाकर तैयारी की गई है।जनपद मुख्यालय बुधवार को ही पहुंच गए दल : निर्वाचन कार्य में दोनों जनपदों में कुल 1576 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। डिंडौरी और अमरपुर जनपद क्षेत्र के मतदान केंद्रों में रवाना होने वाले कर्मचारी एक दिन पहले बुधवार को ही जिला मुख्यालय डिंडौरी और जनपद मुख्यालय अमरपुर पहुंच गए।
यहां सभी को छात्रावासों में रुकने की व्यवस्था की गई है।113 सरपंचों का होगा निर्वाचन : जनपद पंचायत डिंडौरी के 185 मतदान केंद्रों में 49 हजार 923 पुरूष व 51 हजार 81 महिला और जनपद पंचायत अमरपुर के 104 मतदान केंद्रों में 45 हजार 924 पुरूष व 44 हजार 747 महिला मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिला पंचायत के सदस्यों के तीन सहित डिंडौरी जनपद पंचायत के लिए 20 जनपद पंचायत सदस्य, 70 सरपंच, 299 वार्ड पंच के मतदान होगा। इसी तरह जनपद पंचायत अमरपुर के लिए 12 जनपद पंचायत सदस्य, 43 सरपंच व 177 वार्ड पंचों के लिए वोट डाले जाएंगे।