नेशनल लोक अदालत में जारी की गई छूट का अधिक से अधिक उठाए लाभ
सिंगरौली

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशनुसार 13 अगस्त 2022 को जिला एवं सत्र न्यायालय सिंगरौली मुख्यालय बैढ़न एवं तहसील न्यायालय देवसर मे भी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीया श्रीमती सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालता का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य अपराधिक, दिवानी, एम.एसटी मोटर दुर्घटना दवा अभिकरण के मामलो, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्यूत एवं जल कर, बिल संबंधी प्रकरण सहित नगर निगम के जल कर वा सम्पत्ति कर से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणो में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।

सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधित लाभो से संबंधित हो साथ ही राजस्व के जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण दिवानी मामले तथा बैंक रिकवरी, 138 एनआई एक्ट जल कर एवं विद्युत अधिनियम संबंधित पूर्वावाद राजीनामा योग्य प्रकरण अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के लिए रखे जायेगे। आम जनो से अपील की गई है कि वे अपने समझौता योग्य प्रकरणो को राजीनामा के अधार पर निराकृत कराकर 23 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए जारी की गई छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे।