ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून माह ग्रहों की स्थिति के कारण बनने वाले दुर्लभ राजयोगों के कारण काफी खास माना जा रहा है। इस माह कई बड़े-बड़े राजयोगों का निर्माण हो रहा है। बता दें कि इस माह शुक्रादित्य, मालव्य, लक्ष्मी नारायण, रूचक राजयोग, मालव्य जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। एक ही माह में इतने सारे राजयोगों का निर्माण होने से कई राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी के अलावा अप्रेजल, तरक्की हो सकती है। इसके साथ ही पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं जून माह में किन राशियों की चमक सकती है किस्मत…

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए जून माह काफी खास हो सकता है, क्योंकि जून के पहले दिन ही ग्रहों के सेनापति मंगल मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में रूचक नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए जून माह काफी खास जाने वाला है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। आत्मविश्वास, साहस और जोश की वृद्धि होगी, जिससे आप कई क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों को भी लाभ मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी लाभ मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति पर सुधार होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा।

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों के लिए भी ये माह काफी खास हो सकता है,क्योंकि इस राशि के पहले भाव में बुध और सूर्य रहेंगे, जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है।  ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है। इसके साथ ही कार्यस्थल पर भी आपका ये सप्ताह अच्छा जाने वाला है। आपके काम की सराहना की जाएगी। ऐसे में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन बेकार में किसी की बातों या फिर किसी भी प्रकार का ज्ञान देने से बचें, क्योंकि इससे आपको ही नुकसान हो सकता है। वरिष्ठ लोगों के सहयोग से आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही माता-पिता के साथ-साथ आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। लेकिन खानपान का विशेष ध्यान रखें। लव लाइफ और दांपत्य जीवन अच्छा जाने वाला है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी जून माह काफी अच्छा जाने वाला है। इस राशि में शश सहित अन्य राजयोगों का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। शनि की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लंबे समय से चली आ रही बीमारी से भी छुटकारा मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी। इसके साथ ही आपको प्रमोशन, तरक्की या फिर कोई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अब ये आपके ऊपर निर्भर है कि इस नई जिम्मेदारी को बखूबी निभा पाते हैं कि नहीं। परिवार में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। पिता और गुरु का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप कोई लक्ष्य पा सकते हैं। जिसकी चाहत लंबे समय से थी। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी।