गैलहरी
देर रात जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम गैलहरी मे रामविष्णु पटेल नाम का व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रुप से देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु रखा है एवं अपने घर के सीढी के नीचे लकड़ी के ढेर में छिपाकर रखता और घर के पास से ही बिक्री करता है सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना प्रभारी रामनगर निरी. रोहित कुमार द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए टीम गठित कर गवाहों को साथ लेकर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी रामविष्णु पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल निवासी गैलहरी थाना रामनगर का अपने घर के सीढ़ी के नीचे लकड़ी कण्डा के ढेर के पास बेचने के उद्देश्य से अपने नाबालिग लड़के के साथ घर पर था जो पुलिस को देखते ही दोनों घर के पीछे तरफ से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद अभिरक्षा में लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर  तलाशी ली गयी जो 13 खाखी रंग के कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव कुल 650 पाव प्रिंस देशी मदिरा प्लेन कच्ची शराब कुल 117 लीटर कीमती 37050 रुपये की गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपी रामविष्णु पटेल व विधि विरुद्ध बालक का यह कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से आरोपीगण  उक्त के विरुद्ध थाना रामनगर के पुलिस द्वारा अप.क्र. 250/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।