मुंबई.

मुंबई की सांताक्रुज पुलिस स्टेशन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धमकी देने वाले शख्स योगेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने योगेश सावंत को नवी मुंबई इलाके से गिरफ्तार किया. इसके बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बताते चलें कि यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथिततौर पर हत्या की धमकी दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो कथित तौर पर यूट्यूब चैनल ‘गावरान विश्लेषक’ की ओर से जारी किया गया था. इसे बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा था.