राजनांदगांव
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेष से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही ईडी की कार्रवाई व दिल्ली मेअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ की मारपीट के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया जिसमें बडी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।
पोस्ट आफिस चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किया गया। कांग्रेसजनों ने हाथ में राहुल गांधी के समर्थन में तख्तियां पकड़कर धरना-प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा फुल माल्यार्पण कर धरना प्रदर्शन की शुरूआत की।
सभा का संचालन कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पिछले चार दिनों से केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है। पुलिस, नेताओं, कार्यकतार्ओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ बल प्रयोग कर रही है। सत्य की इस लड़ाई के लिए शांतिपूर्ण सत्याग्रह और एकजुटता को कुचलने के लिए केन्द्र सरकार क्रूरतापूर्वक बल का प्रयोग कर रही है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में पोस्ट आफिस चौक पर धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर मांग कि है कि देश में लोकतांत्रिक व प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने हेतु इस प्रकार की दबावपूर्वक कार्यवाही पर रोक लगाई जाए।
एआईसीसी सदस्य क्रांति बंजारे ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में शांतिपूर्ण न्याय की मांग कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकतार्ओं एवं पदाधिकारियों के साथ जबरन मुख्यालय के अंदर प्रवेश कर क्रूरतापूर्ण तरीके से बल प्रयोग किया गया जो निंदनीय है। केन्द्र की मोदी सरकार अपने नाकामियों में पर्दा डालने का काम कर रही है और हमारे नेताओं के उपर इस प्रकार की कार्यवाही उनकी तानाशाही सोच को दशार्ता है।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्य के राह पर चलने वाली पार्टी है, मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम रही है, विपक्ष की आवाज दबाना तानाशाही का उदाहरण है आज मोदी सरकार में युवा हो, किसान हो, महिला हो, सभी वर्ग परेशान और हताश है। हमारे नेताओं पर आरोप लगाने से आरोप सिद्ध नहीं होते। राहुल गांधी जी सत्य के साथ है और सत्य की जीत हमेशा होती है।
युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के राज में होने वाले भ्रष्टाचार और खामियों को राहुल गांधी जी उजागर कर रहे हैं, वर्तमान समय में देश में इस सरकार की नाकामी तथा मोदी और अमित शाह का विरोध हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी कर रहे है। जिसे दबाने के लिए उनके खिलाफ ये केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे है। सत्य की लड़ाई में हम उनके साथ है।