लंदन

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच होगी लेकिन इसके साथ ही उनका मानना है कि खेल आगे बढ़ने के साथ उनकी टीम को भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

ओवन में पिच से तेजी और उछाल मिलती है और वहां की परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती हैं। भारत परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने के लिए अपने स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।

स्मिथ ने कहा, ''ओवल में विशेषकर खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद मिल सकती है इसलिए हमें मैच के कुछ चरणों में भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।'' उन्होंने सात जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ''लेकिन ओवल क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है। उसकी आउटफील्ड बहुत तेज है। वह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छी जगह है तथा उसमें इंग्लैंड की अन्य पिचों की तरह तेजी और उछाल भी होती है।''

ऑस्ट्रेलिया को हाल में भारत के दौरे में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-2 यह हार का सामना करना पड़ा था। श्रृंखला आगे बढ़ने के साथ हालांकि उसके बल्लेबाजों ने स्पिनरों की अनुकूल परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना शुरू कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जो तीसरा टेस्ट मैच जीता था उसमें स्मिथ कप्तान थे।

स्मिथ ने कहा, ''डब्ल्यूटीसी शानदार पहल है। इससे हम जो भी मैच खेलते हैं वह प्रासंगिक बन जाता है। हमारे लिए शीर्ष पर रहते हुए क्वालीफाई करना और फाइनल में भारत का सामना करना बेहद रोमांचकारी है।'' उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि वहां बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। ऑस्ट्रेलिया की तुलना में संभवतः भारत के अधिक प्रशंसक होंगे लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि यह शानदार मैच होगा और सभी खिलाड़ी इसमें खेलने को लेकर उत्साहित हैं।''

 

 

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कोहली और सिराज की तारीफ की हेजलवुड ने

 ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के अपने साथी खिलाड़ियों विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की।

पिछले छह महीनों से चोटों से जूझ रहे हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग की भी पूरे सत्र में नहीं खेल पाए थे। उनका मानना है कि वह अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करने के करीब पहुंच गए हैं। ओवल में उनके निशाने पर कोहली का विकेट होगा लेकिन वह इस भारतीय स्टार के अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता के कायल हैं।

हेजलवुड ने कहा, ''मुझे लगता है कि वह जितनी कड़ी मेहनत करता है उसका कोई सानी नहीं। सबसे पहले उसकी फिटनेस और उसके बाद उसका कौशल विशेषकर बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में।'' उन्होंने आईसीसी वेबसाइट से कहा, ''वह हमेशा अभ्यास के लिए सबसे पहले पहुंचता है और सबसे बाद में जाता है। वह बेहद कड़ा अभ्यास करता है। वह अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित कर सकता है और उन्हें बेहतर बना सकता है।''

आईपीएल में आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले सिराज के बारे में हेजलवुड ने कहा,''मैं इस साल देर से आरसीबी से जुड़ा लेकिन इससे पहले वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा था। वह हमेशा विकेट हासिल करता तथा उसका इकोनामी रेट इतना शानदार होता कि कभी-कभी चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसे हासिल करना असंभव था। उसका अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण शानदार था और वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा था।''

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले फॉर्मबी में अभ्यास कर रही है। हेजलवुड ने सोमवार को टीम के साथ अभ्यास किया और उन्होंने कहा कि वह इस महत्वपूर्ण मैच से पहले अच्छा महसूस कर रहे हैं।

हेजलवुड ने कहा, ''मेरी फिटनेस काफी अच्छी है और अब यह मैच शुरू होने से पहले तक प्रत्येक सत्र में पहले से बेहतर प्रदर्शन करने से जुड़ा है।'' उन्होंने कहा, ''मैं अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करने के काफी करीब हूं। मैं हर अगले सत्र में पहले से अधिक अभ्यास कर रहा हूं, इसलिए मुझे अच्छा लग रहा है।''