सुकमा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत कैम्प नरसापुरम से टूआईसी नीतिन कुमार 223 वाहिनी सीआरपीएफ, सहायक कमाण्डेन्ट रमेश कुमार एवं सुशील कुमार के हमराह 223 वाहिनी सीआरपीएफ व जिला बल का संयुक्त बल सर्चिंग के लिए मिलियमपल्ली जंगल एरिया व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान नरसापुरम व जगरगुण्डा के मध्य ग्राम मिलियमपल्ली के पास मुख्य मार्ग के किनारे नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाये गये 1 नग आईईडी लगभग 10 किग्रा. वजनी को बरामद किया गया, जिसे 223 वाहिनी सीआरपीएफ की बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से मौके पर नष्ट कर दिया।