बेंगलुरु
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्यस्त इलाके व्हाइटफील्ड में विस्फोट हुआ है। खबर है कि इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। धमाका शहर के मशहूर रामेश्वरम कैफे में हुआ है। सूचना लगते ही पुलिस उपायुक्त समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, मामले की जांच कर रही है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुंदलहल्ली क्षेत्र में हुए इस धमाके में घायल होने वालों में स्टाफ के ही तीन सदस्य और एक ग्राहक शामिल हैं। घायल होने की वालों की संख्या अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। खबरें हैं कि एक अनजान बैग में रखी किसी चीज में धमाका हुआ है। घटना दोपहर 1 बजे घटी। पुलिस का कहना है कि विस्फोट की वजह का पता लगाया जा रहा है।

घटना के बाद सामने आईं तस्वीरों में नजर आ रहा है कि बाहर भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। इधर, पुलिस ने भी इलाके की घेराबंदी कर दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें रामेश्वरम कैफे में सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर मिली थी। हम मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।'