डिंडोरी
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव मतदाता सूची मे  नाम शामिल न होने की शिकायत दर्ज कराने कलेक्टरेड पहुचे ग्रामीण।

डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत समनापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर के ग्रामीणो ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर   मेरा बोट मेरा अधिकार की मांग की है।लिखित शिकायत के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव मतदाता सूची मे  नाम शामिल न होने की शिकायत की है ओर नाम शामिल करने की मांग की है।लिखित पत्र के अनुसार ग्रामीणो ने B,L,O पर भी अरोप लगया है की उनके द्वारा मांगी गई समस्त जानकारी व डाक्यूमेंटस भी उनके द्वारा दिये गये थे ओर यह भी शिकायत पत्र पर उल्लेख है की उनके द्वारा उनसे नाम जोडने के लिए राशि भि किसी100 तो किसी से200 रुपये भी लिया गया था किन्तु आज दिनांक तक उनका नाम नही जुडा जबकि उक्त अधिकारी द्वारा यह अनुशासन दिया गया था की पंचायती चुनाव मे उनका नाम आ जाएगा ओर बोट भी डाल सकेगे किन्तु नाम ना आने से परेशान ग्रामीणो ने कलेक्टर महोदय से अपना  बोट डालने के अधिकार से वंचित रहने की शिकायत करे हुए नाम जुड़वाने की अपील की है।