सतना
कोटर विद्युत विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोरकाट में आज सुबह ट्रांसफार्मर के स्टे पर करेंट आ जाने से गाय की मौत हो गई, लोगों ने बताया तार टूटकर स्टे पर रख गई थी इस कारण से गाय की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक गाय रामछबी उर्फ मोला की है उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है लेकिन एमपीबी कोटर के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा  शायद  कोई बड़े हादसे का कर रहा इंतजार है।