भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भारत में कनाडा की कॉन्सुलेट जनरल सुडीएडरेह केली ने राजभवन में भेंट की।
राज्यपाल पटेल ने कॉन्सुलेट जनरल कनाडा सुकेली का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल पटेल का कॉन्सुलेट जनरल सुडीएडरेह केली ने द इनडिजीनस आर्ट कलेक्शन पुस्तक भेंटकर अभिनंदन किया।