पंजाब
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब के जालंधर से जीत दर्ज कर ली है। इस सीट पर चन्नी ने एक लाख से भी ज्यादा वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को हराया।

रिंकू के अलावा इस सीट पर अन्य मुख्य प्रत्याशियों में शिरोमणि अकाली दल के मोहिंदर सिंह केपी, बसपा के बलविंदर कुमार और आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू हैं। बताते चलें कि जालंधर की सीट आरक्षित है। 1999 से लेकर 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन पिछले चुनाव में आप ने चुनाव जीता था और सुशील कुमार रिंकू सांसद निर्वाचित हुए थे जो कि अब बीजेपी का हिस्सा हैं।