भोपाल
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर और पार्षद पद के लिए आवेदन करने वाले ऐसे प्रत्याशियों को भी मान्य चिन्ह आवंटित करने के निर्देश दिए हैं जो अन्य राज्यों में मान्य हैं। यह चिन्ह आवंटन बुधवार को होगा। इसको लेकर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन आधिकारियों को निर्देशित किया है।
नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रतीकों के आवंटन में अन्य राज्यों में मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों को भी वर्गीकृत किया जाए। राज्य स्तरीय दल जो अन्य राज्य में मान्यता प्राप्त है, उनकी मान्यता के आधार पर उनके निर्वाचन प्रतीक सुरक्षित रखे गए हैं। सिंह ने कहा है कि सभी जिलों को निर्वाचन सामग्री के साथ राष्ट्रीय दलों एवं अन्य राज्यों में मान्यता प्राप्त दलों के चुनाव चिन्हों का चार्ट उपलब्ध कराया गया है। प्रतीक आवंटन के लिए आईईएमएस में भी तदनुसार प्रावधान किया गया है।