इंदौर
 भाजपा के इंदौर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव शनिवार दोपहर 2 बजे फार्म भरने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, पूर्व आइडीए अध्यक्ष मधु वर्मा व अन्य भाजपा नेता थे। रैली रथ से उतारने के बाद पुष्यमित्र भार्गव का हाथ पकड़कर कैलाश विजयवर्गीय ने कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश किया है।

पुष्यमित्र मतलब जनता का मित्र। भारतीय जनता पार्टी सबसे अलग पार्टी है, मोदी जी, अमित जी, नड्डा जी हमारे नेता हैं। पार्टी ने तय किया कि एक व्यक्ति के पास एक पद ही रहेगा। कांग्रेस में तो एक ही आदमी विधायक, सांसद और महापौर के उम्मीदवार है। कमलनाथ या तो तुम्हारे पास कार्यकर्ता ही नहीं है, या कार्यकर्ता हैं तो उनकी कोई इज्जत नहीं है। इंदौर में लड़ाई धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच में है।

यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के नामांकन भरने से पहले राजवाडा पर आयोजित सभा में कही। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित शहर के बड़े नेता मंच पर उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इंदौर के विकास की परंपरा जो कैलाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, उमाशशि शर्मा ने कायम की है, उसे पुष्यमित्र आगे बढ़ाएंगे। इसे और स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। इन्हीं के प्रयासों से इंदौर स्वच्छता में नवाचार ला रहा है।