नई दिल्ली
 एलपीजी सिलेंडर के दाम में पेट्रोलियम कंपनियों ने बदलाव किया है। आज यानि 1 जून को एलपीजी सिलेंडर की ताजा दरों को जारी कर दिया गया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा बदलाव हुआ है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में अलग-अलग शहरों में बदलाव हुए हैं। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपए की कमी हुई है और अब सिलेंडर के दाम 1773 रुपए हो गया है। एक मई 2023 को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपए थे जो आज भी बरकरार है। 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपए का हो गया है तो कोलकाता में 1875.50 रुपए, मुंबई में 1725, चेन्नई में 1937 रुपए का हो गया है। चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 2021.50 रुपए से 84.50 रुपए कम होकर 1937 रुपए का हो गया है।

 बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2037 रुपए हैं, जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 12-1 रुपए है। जयपुर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1796 रुपए का है जबकि घरेलू सिलेंडर 1106.50 रुपए का है। इंदौर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877 का, घरेलू 1131 रुपए का है। एलपीजी के अलावा अगर एटीएफ की बात करें तो इसमे भी भारी कटौती हुई है। एक किलोलीटर एटीएफ के दाम में 6600 रुफए की कटौती हुई है। कटौती के बाद दिल्ली में एटीएफ का दाम 95935.34 रुपए से कम होकर 89303.09 हो गया है। वहीं मुंबई में 89348 रुपए से कम होकर 83413.96 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में एटीफ के दाम कम होकर 95963.95 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है जबकि चेन्नई में एटीएफ का दाम 93041.33 रुपए हो गया है।