दंतेवाड़ा
किरन्दुल में स्थित बैलाडीला ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन का चुनाव 27 जून 2022 को होगा जिसमें अध्यक्ष, सचिव सहित 7 पदो पर चुनाव होना है। चुनाव का संचालन निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता दिनेश सिंह राठौर एवं चुनाव संचालन अधिकारी कमेटी के सात सदस्यों में राकेश सिंह गौतम, आरसी. नाहक, रवीन्द्र सोनी, मृणाल राय, एजे. कुरियन, बिपुल राय, भान प्रकाश सिंह की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।
बीटीओए की स्थापना 1993 में हुई थी, 2011 में इस संघ ने अपना पहला चुनाव सम्पन्न कराया था। संघ के स्थापना के 29 साल हो चुके हैं। इस बार के बीटीओए के चुनाव में दो पैनल के उम्मीदवार के साथ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना दाव पेश किया है। उगता सुरज पेनल में ए. अनिल ने अपने सातो उम्मीदवार के साथ दावेदारी की है। वहीं ट्रैक्टर छाप पेनल से मनोज सिंह ने अपने सातों उम्मीदवार के साथ बीटीओए की दावेदारी पेश किया है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी तपन कुमार दास ने भी सचिव पद के लिए दो पत्ती छाप पर अपना दावेदारी का पर्चा भरा है। चुनाव संचालन कमेटी ने बताया की 27 जून को सुबह 07 बजे से 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा, 625 सदस्य मतदान करेंगे तो उसी शाम को मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा।