सिंगरौली
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई।कलेक्टर ने संप्ताहिक सामयावधि पत्रो की समीक्षा कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये।इस दौरान त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में देवसर विकास खण्ड 1 जुलाई 2022 को संम्पन्न होने वाले चुनाव से संबंधित जरूरी व्यवस्थाओ के लिए उपस्थित सेक्टर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होने सेक्टर अधिकारियो को मतदान के पहले क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश देते हुये कहा कि वर्षात का समय है अपने अपने मतदान केन्द्रो का एक बर पुनः रूट का निरीक्षण करले ताकि मतदान दलो के वाहन समय से मतदान केन्द्रो तक पहुच सके।

उन्होने निर्देश दिये कि मतदान दलो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मतदान केन्द्रो में इनके ठहरने की व्यवस्था भोजन पेयजल, विद्युत आदि की उचित व्यवस्था की जाये। साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार मतदान प्रारंभ कराये सभी मतदान केन्द्रो पर टेंट की भी व्यवस्था कराये। उन्होने निर्देश दिये कि मतदान दलो को समय से मतदान सामंग्री का वितरण करे ताकि मतदान दिवस पर लगने सामंग्रियो का मिलान कर सके तथा निर्धारित समय पर रिर्जव वाहनो के माध्यम से अपने अपने मतदान केन्द्रो तक पहुच सके। उन्होने सेक्टर अधिकारियो को निर्देश दिये कि लगातार कम्युनिकेशन बनाये रखे।

बैठक में कलेक्टर ने 6 जुलाई को आयोजित होने वाले नगरीय निकाय के मतदान के तैयारियो की समीक्षा करते हुये नगर निगम के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में निर्धारित किये गये संख्या के अनुसार कुछ मतदान केन्द्रो को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में तैयार कराये। सभी मतदान केन्द्रो पर साफ साफई विद्युत, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कराये।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ जिलाधिकारी उपस्थित रहे।