कर्नाटक
कर्नाटक के तुमकूरु में सिद्धगंगा मठ में वार्षिक मेले के दौरान एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक चार मार्च को मेले के दौरान लड़की अपने दोस्त के साथ पास की पहाड़ी पर बैठी थी।

पुलिस के मुताबिक उन पर नजर रखने वाले तीन युवकों ने वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करते हुए कहा कि वे उसका वीडियो सार्वजनिक कर देंगे। इसके बाद आरोपी युवक लड़की को यहां के पास बंदेपाल्या इलाके में ले गए और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।