शहडोल
जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में जहां 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 30 से ज्यादा लोगो घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर मामले को जांच में लिया है। घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में देर रात हुई है। जानकारी के अनुसार जयसिहंगर के ग्राम ढोलर से एक पिक-अप वाहन में 42 लोग सवार होकर बारात लेकर देवलोंद की ओर जा रहे थे, तभी ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी के पास बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर वन्दना वैद्य सहित एसपी एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे।