मुंबई

 

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का इंतजार फैंस को लम्बे समय से है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है और सभी इसकी एक झलक पाने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक बड़ा धमाका हो गया है. फिल्म शमशेरा से रणबीर कपूर का लुक वायरल हो गया है. किसी ने ट्विटर पर रणबीर का कैरेक्टर पोस्टर लीक कर दिया है.

 

लीक हुआ रणबीर का लुक

 

ट्विटर पर #Shamshera धड़ल्ले से ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग के साथ यूजर्स रणबीर कपूर के पोस्टर को लगातार शेयर कर रहे हैं. पोस्टर में रणबीर कपूर को पहले कभी ना देखे हुए अवतार में देखा जा सकता है. शमशेरा में रणबीर एक डकैत का रोल निभा रहे हैं. ऐसे में उनके पोस्टर में भी उनका लुक एकदम जबरदस्त है.

 

फैंस ने जमकर कर रहे तारीफ

 

पोस्टर में रणबीर कपूर को डकैत के अवतार में देखा जा सकता है. उनकी लंबी दाढ़ी, मूंछें और लहराते लंबे बाल हैं. साथ ही उन्होंने फटे हुए और मटमैले से कपड़े पहने हुए हैं. रणबीर अपने सामने एक बड़ीसी कुल्हाड़ी लिए गुस्से में किसी देख को रहे हैं. उनका ऐसा रूप अपने पहले कभी नहीं देखा होगा. पोस्टर में फिल्म की टैगलाइनकरम से डकैत, धर्म से आजाद.