इटारसी
ग्राम ढाबा कला के पास हतेड नदी पर आए दिन हादसे होते जा रहते , आदिवासी सेवा समिति तिलक सेदूर प्रभारी विनोद वारिवा को सूचना प्राप्त हुई इसमें बताया गया कि एक तरफ अधूरी रोड बनाने के कारण कभी ट्रक फस जाता है तो कभी पिक अप पलट जाती है ठेकेदार एवं प्रशासन तथा रोड पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की अनदेखी के कारण रोड के साइड में साइड शोल्डर की भर्ती व्यवस्थित तरीके से या मिट्टी से की गई जिसके कारण आए दिन वाहन नीचे उतर जाते हैं डोलरिया रोड बंद होने के कारण आए दिन वाहन का आवागमन बड़ा ढाबा कला से होते हुए आ रहा है , कुछ दिन पहले , लगभग 50 लोगों से भरी बस पलटती हूई लेकिन जान बच , गई ढाबा कला ग्रामीणों की सूज भुज तथा सहयोग से यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद की जा रही है ढाबा कला वासी, ठेकेदार एवं प्रशासन से तथा अधिकारियों से निवेदन करते हैं कि रोड पर जो अधूरे काम है उन्हें पूरा करवाया जाए ताकि सैकड़ों लोगों की जान से खिलवाड़ ना हो ग्रामीणों की मदद से, पिकअप को उठाया गया समाजसेवी जीतेंद्र इवने दुर्गेश पालीवाल चिरौंजी लाल यादव लालू प्रसाद यादव मनीष यादव जसवीर सिंह यादव श्याम सिंह यादव सरवन अम्मू पप्पू, ने सहयोग किया गया, जिला कमिश्नर महोदय जी एवं कलेक्टर महोदय जी एसडीएम महोदय ,जी संज्ञान मे लीजिएगा ऐसा ना हो कि कभी बड़ा हादसा हो जाये और, ठेकेदार और प्रशासन , जिम्मेदारी के सामना करना पड़े